RKK विशेष संवाददाता कांकेर- दिनांक 06.03.23 को दिन सोमवार को सर्कल कोंडे और सर्कल सुरुगदोह के तत्वावधान में क्षेत्रिय समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना एवं रैली प्रदर्शन किया गया,जिसको समर्थन देने आदिवासी छात्र युवा संगठन छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
जिसमें निम्न मांग है
तेंदूपत्ता संग्रहण कि परिश्रमिक प्रति मानक बोरा 6000 हजार एवं नगद भुगतान,वनो से मिलने वाली वनोपज महुआ,चार,इमली,आमा, आदि का समर्थन मूल्य एवं मूल्य में वृद्धि किया जाय,वन अधिकार पटटा एवं राजस्व पटटा बनवाया जाय,दुर्गकोंदल महाविद्यालय में पोस्ट मेट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के लिए प्री मेट्रिक छात्रावास की मांग,सभी शिक्षण संस्थानों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 28 का पालन करते हुए, किसी भी धर्म विशेष के छाया चित्र को हटाया जावे आदि क्षेत्र के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ऐ रहे शामिल
जिसमें निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष जगत दुग्गा पूर्व अध्यक्ष आयनु ध्रुवा ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा प्रभाग दुर्जन उयका ब्लॉक उपाध्यक्ष गोंड समाज प्रेम पुड़ो हल्बा समाज प्रमुख नन्द कुमार गुरुवार पंकु उयका सर्कल अध्यक्ष बहादुर तुलावी प्रदेश सचिव आदिवासी छात्र युवा संगठन संगीता दुगा, प्रदेश संगठन प्रभारी निखलेश नाग,दुर्गकोंदल ब्लाक अध्यक्ष मानसू आचला, सर्कल सदस्य लछमन मंडावी, संजय सलाम,धनसाय हुरा,ब्लॉक सचिव टिकेश्वर नरेटी सर्कल सचिव नागेश टोहालिया और सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
प्रदर्शन