अभिषेक सिंह ठाकुर बस्तर- यूनिसेफ एवम समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के तत्वावधान में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड दुर्गुकोंदल जिला काँकेर छत्तीसगढ़ 15 मार्च 2023 को सद्भावना भवन मे एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी,अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी व मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार द्वारा 135 शिक्षकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती के छाया चित्र ओर दीप प्रज्वलित व पूजन के साथ संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में विकासखंड अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक उपस्थित होकर विद्यालय में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण में सिर में चोट लगने पर कैसे बैंडेज बनाया जाता है सिखाया गया हाथ और पैर फैक्चर हो जाने पर किस प्रकार से मदद पहुंचाई जाती है मास्टर के द्वारा सिखाया गया प्रतिभागियों को भी सभी टेक्निक स्वयं करके देखने के लिए मंच पर बुलाया गया एवं स्वयं करने के लिए प्रेरित किया गया।सुशील पटेल टी आई के द्वारा बाल सरंक्षण, महिला उत्पीड़न, यातायात सुरक्षा, सायबर क्राइम के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया प्रशिक्षक अंजनी मंडावी व संजय वस्त्रकार ने प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण को संपादित किया और आशा व्यक्त की कि विद्यालय में सभी शिक्षक इस कार्यक्रम को आगे गति प्रदान करेंगे।
Tags
शिक्षा