दुर्गुकोंदल के लोहतर में एक दिवसीय किसान मेला कार्यशाला संपन्न, किसान मेला में किसानों को जैविक खेती, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मिशन वाटर सेट, और अन्य तकनीकी जानकारी किसानों को दी....छत्तीसगढ़ समाचारTV

 अभिषेक सिंह ठाकुर स्वतंत्र पत्रकार- आज दिनांक 22/03/2023 को दिन बुधवार को ग्राम पंचायत लोहत्तर विकासखंड दुर्गुकोंदल में जैविक खेती में मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं वाटर शेड परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में भव्य किसान मेला का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री हेमंत ध्रुव जी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर,विशेष अतिथि श्री नरोतम पडोटी जी कृषि सभापति जिला पंचायत कांकेर, भूतपूर्व विधायक माननीय श्री देवलाल दुग्गा, श्रीमती संतो दुग्गा जी, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल,श्री नागसाय तुलावी जी कृषि सभापति जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, श्री धनीराम ध्रुव जी जनपद सदस्य दुर्गुकोंदल, श्रीमती बसंती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धुव ने अपने संबोधन में कहा राज्य सरकार के द्वारा जैविक खेती राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वाटर सेट परियोजना के द्वारा किसानों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है राज्य की प्रदेश सरकार किसानों के प्रति विशेष ध्यान दे रही है और किसानों का आर्थिक स्थिति को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है जिसके लिए प्रदेश की सरकार समर्थन मूल्य पर इस वर्ष धान 2640 रुपए में खरीदी की गई वहीं शासन के द्वारा किसानों के प्रति योजना बनाकर किसानों केआय को समृद्ध करने का प्रयास कर रही है कृषि सभापति नरोत्तम परडोटी भूतपूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने भी किसानों को जैविक खेती परंपरागत खेती एवं तकनीकी खेती एवं किसानों को आर्थिक निर्भरता के संबंध में अवगत कराया गया वही कृषि वैज्ञानिक किसान मेला में जैविक खेती राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन वाटर सेड बीमारी एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में किसानों को दी गई साथ ही उप संचालक कृषि एन के नागेश ने भी किसानों को परंपरागत खेती एवं तकनीकी आधुनिक खेती जैविक खेती अन्य विषयों पर अवगत कराते हुए शासन के योजनाओं का लाभ उठाने को कहा गया किसान मेला कार्यक्रम में श्री प्रतीक जैन आईएएस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर, श्री सरोज महिलांगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, श्री एन के नागेश उपसंचालक कृषि जिला कांकेर, श्री जितेन्द्र कोमरा सहायक संचालक कृषि, श्री सुधीर दादोरिया सहायक संचालक कृषि कांकेर, श्री एल के नाग अनुविभागीय कृषि अधिकारी भानुप्रतापपुर, डॉ. फुलसिंग मरकाम सहायक प्राध्यापक उद्यानिकी, डॉ. अनिल नेताम सहायक प्राध्यापक सस्य विज्ञान कृषि महाविद्यालय कांकेर, श्री सुरेश मरकाम विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी, श्री हेमंत भुवार्य विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर, श्री डी आर कोमरा व. कृ. वि. अधि. दुर्गुकोंदल, श्री संजय मंडावी , श्री नवलू नेताम , श्री आर. पी. मंडावी और समस्त भानु और दुर्गुकोंदल के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गण, समस्त आत्मा शाखा के अधिकारी गण, समस्त किसान मित्र,साथ ही ग्राम पंचायत लोहतर एवं आस पास से आए हुए समस्त किसान बंधु आज के भव्य किसान मेला में सम्मिलित हुए। मेला में किसान विकास समिति गोटुलमुंडा , उद्यानिकी विभाग दुर्गुकोंदल, पशु चिकित्सा विभाग, सिजेंटा बीज कंपनी, और साथ ही बिहान दुर्गुकोंदल के द्वारा स्टॉल लगाया गया। इसके अलावा विकासखंड दुर्गुकोंडल के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post