अभिषेक सिंह ठाकुर बस्तर- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे विकासखंड दुर्गकोंदल में दिनांक 13 मार्च 2023 को बीआरसी आर.आर.यादव एवं संकुल समन्वयक लतीफ सोम द्वारा सुघ्घर पढ़वैया योजना, निकलर एप’ से पढ़ाई कराने के लिये ,नवोदय परिक्षा 2023 योजना पर बैठक संकुल केन्द्र कोंडे के प्राथमिक मिडिल स्कूल के समस्त प्रधान अध्यापक एवं शिक्षको कि बैठक ली गई। सुघ्घर पढ़वइया” योजना किसी भी विद्यालय के लिए पूर्णतः स्वेच्छिक और स्वप्रेरणा पर आधारित है। यह योजना उनके लिए है जो अपने विद्यार्थियों को ऊँची उड़ान के लिए पंख देना चाहते हैं। इसमें विद्यालय की स्पर्धा किसी अन्य विद्यालय से ना होकर स्वयं से है। अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की चुनौती स्वीकार करना ही उत्कृष्टता का आरम्भ है इसलिए यदि विद्यालय चाहे तो उनके इस प्रयास में विभाग द्वारा शिक्षकों की क्षमता विकास के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराये जा सकते हैं। उत्कृष्ट विद्यालय की चुनौती पर खरा उतरने वाले विद्यालयों को उत्कृष्टता का प्लैटिनम/ गोल्ड/ सिल्वर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।कार्यक्रम का उद्देश्य यह पूरी तरह से स्वेच्छा और स्वप्रेरणा पर आधारित योजना है जिसमें कोई भी शिक्षक शामिल हो सकते हैं।
स्वप्रेरणा से अच्छे कार्य एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित कर सकेंगे, उन्हें देखकर और शिक्षक भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकेंगे, अधिक से अधिक शिक्षक सकारात्मक कार्य करने हेतु टीम बनाकर बेहतर माहौल बनाने में सफल हो सकेंगेl निकलर एप टेक्नोलॉजी का उपयोग शिक्षकों के कार्यों को आसान करने के लिए किया जाता है. छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी ने भी शिक्षकों के आंकलन संबंधी कार्य को आसान करने के लिए लंबी रिसर्च करते हुए निकलर एप काे बनाया हैlएप की जानकारी दी गई।साथ ही नवोदय परीक्षा 2023 की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कोण्डे स्कूल के प्रधान पाठक लेखराम ताडिया एव विद्यार्थियो से मिलकर जायजा लिया गया।बैठक में उपस्थित शिक्षको की सूचि बिरेन्द्र सलाम (एम एस सराधुधमरे),भागीरथी केकती( पी एस हुलघाट) ,अनिल कुमार ध्रुव (पीएस डोडकाएनहुर ),नीलेश्वर साहु (पी एस निरोडाडीही) ,रामलाल सुलाम (पी एस लाटमरका) ,रविन्द्र कुमार सलाम (पी एस कोण्डे) ,दीपक कुमार साहु (पीएस सुभानीखेड़ेगांव) ,सामसाय कोमरा (पीएस गुमड़ीडीही), दयाराम आचला
(पीएस पुडोमिजगांव ),महेश कुमार शवेता (एमएस निरोडांडीही) उपस्थित रहेlछत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना को समस्त शिक्षकों ने सराहा और समझा है। और शिक्षा स्तर बढ़ाने का संकल्प लेकर समापन किया गया।
Tags
शिक्षा