दिनू साहू चारामा- चारामा के ग्राम रतेसरा में ग्रामीणों ने शहीद रोहित कुमार शोरी के स्मारक स्थल पर शहीद दिवस में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। भारत में शहीदों के सम्मान और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद करने के लिए हर साल शहीद दिवस मनाया गया। इस दिवस पर भारत के गौरव, शान और आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शहीद दिवस देश के लिए बहुत खास और भावुक दिन होता है। 23 मार्च को भारत के सपूतों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश के लिए हंसते-हंसते फांसी की सजा को गले लगा लिया था। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम करता है।शहीद दिवस पर मुख्य रूप से प्रधानपाठक सीताराम सलाम,बिन्दा खापर्डे, शिक्षकगण रामेश्वरी तारम, धर्मेन्द्र कुमार साहू,उमेश साहू,होमन ठाकुर ,ग्रामीणजन एवं बच्चों ने श्रध्दांजलि अर्पित किया।
Tags
शहीद दिवस