अभिषेक सिंह ठाकुर बस्तर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 19 मार्च को जिले में प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आवश्यक बैठक विधायक निवास कांकेर में जिलाध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम के अध्यक्षता में आहुत की गई।
जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च दिन रविवार को नरहरपुर विकास खण्ड के ग्राम करप में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम तथा कोसरिया पटेल मरार समाज के सामाजिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में सम्पन्न होना है जिसके लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, इस संबंध में कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बैठक में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद स्व. सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम ग्राम बाबूदबेना में भी शामिल होंगे। बैठक मंें अन्य एजेण्डा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के आयोजन गतिविधि के संबंध में चर्चा तथा 06 से 10 मार्च के बीच अडानी के पक्ष में भाजपा सरकार के पूंजीवादी नीति के विरोध में अभियान के संबंध में भी समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष शंकर धु्रवा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, सिंधी अकाडमी बोर्ड के सदस्य दिलीप खटवानी, महामंत्री सुनील गोस्वामी, सदस्य नवली मीना मण्डावी, रोमनाथ जैन, रोेहिदास शोरी, मनोज जैन, बृजबती मरकाम, सुना तेता, तरेन्द्र भण्डारी, राजेश भास्कर, परदेशी निषाद, नीरा साहू, पुरूषोत्तम पाटिल, गफ्फार मेमन, रामकुमार शुक्ला, शिवनारायण कुलदीप, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, अजय ठाकुर, सुखलाल शोरी, अकरम कुरैशी, गणेश सोनी, कौशिल्या शोरी, कमलेश कोमरा, अजय रेणु, शिवांकित श्रीवास्तव, चमन साहू, खोमेन्द्र उइके, सै. एजाज अली, राघवेन्द्र राजपूत, सुरेश नाग, सुमित राय, बबलू कुंवर दादरा, टकेश्वर सिन्हा, महेन्द्र यादव, इसहाक अहमद खान, मिलन सरोज, जुनउ गावड़े, लतीफ मेमन, प्रभा उइके, योगेश राजपूत, सत्यार्थ करायत, चन्द्रलोक सिंह ठाकुर, भीखम शोरी, लालचंद जैन, आशीष मण्डावी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया।
Tags
राजनीतिक