मनरेगा से समृद्ध हो रहे बिलासपुर जिले के किसान, डबरी में मछली पालन बना रघुवीर के आय का जरिया, मनरेगा ने किया सपनों को पूरा....छत्तीसगढ़ समाचारTV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्याें से जिले के किसान अब समृद्ध हो रहे हैं। योजना के तहत गांवों में तालाब, सड़क, आवास, जैसे निर्माण कार्याें सहित हितग्राहियों की भूमि पर डबरी, कुआं आदि निर्माण कर उन्हें रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा की ओर अग्रसर किया जा सके।  
विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत चंगोरी में रहने वाले श्री रघुवीर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उनकी खुशहाली में मनरेगा के तहत हुए डबरी निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका है। डबरी निर्माण होने से उन्हें सिंचाई का एक स्थायी साधन मिला और अब वे धान की अच्छी फसल लेने के अलावा डबरी में मछली पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है। श्री रघुवीर बताते हैं कि उनके पास तीन एकड़ कृषि भूमि है। डबरी निर्माण होने से पहले फसलों की सिंचाई के लिए वे बरसात के पानी पर निर्भर थे। बारिश के अलावा उनके पास सिंचाई का कोई साधन नहीं था। पानी का स्थायी साधन नहीं होने से धान की पैदावार में बहुत फर्क पड़ता था। सालभर कड़ी मेहनत करने के बाद भी तीन एकड़ जमीन से बहुत ही कम धान की पैदावार हो पाती थी। उनका परिवार खेती के अलावा मजदूरी कर बड़ी कठिनाईयों के साथ गुजर बसर कर पा रहा था। उनकी समस्या को देखते हुए रोजगार सहायक ने उन्हें अपनी भूमि पर डबरी निर्माण करवाने की सलाह दी। डबरी निर्माण के बाद उन्हें पानी का एक स्थायी साधन मिला और बारिश की पानी पर निर्भरता भी समाप्त हो गई। रघुवीर बताते हैं कि डबरी बन जाने से पानी की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ ही भूजल के स्तर में बढ़ोत्तरी आई है। कभी पानी की समस्या से जूझ रहे रघुवीर अब फसलों के लिए पर्याप्त पानी संचित कर सिंचाई करने के साथ ही डबरी में मछली पालन कर आय के एक बड़े हिस्से की बचत कर पा रहे है। रघुवीर ने अपनी खुशहाल जिंदगी का पूरा श्रेय मनरेगा योजना को दिया है। वे अपनी खुशी बयां कर कहते है कि कभी मुश्किलों से गुजर बसर करने वाला परिवार के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post