अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम गोटुलमुंडा में किसान विकास समिति एवं समन्वयक केंद्र कासा रायपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति बघेल एवं अध्यक्षता सरपंच सिवनी उमेश्वरी मंडावी के अतिथि में महिला दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दरमियान महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में लिंग आधारित हिंसा दहेज प्रताड़ना महिला समानता शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल,कुपोषण पर चर्चा की गई इसके अलावा महिलाओं का खेलकूद प्रतियोगिता रस्सी खींच, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, मटका फोड़, का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था साथ ही ग्राम गोटुलमुंडा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं का जलेबी दौड़,बोरा दौड़ प्रतियोगिता रखा गया था वही किसान विकास समिति के द्वारा प्रतियोगिता में महिलाओं एवं छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल लोगों को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में किसान विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश पुडो संरक्षक धनीराम पद्माकर सचिव निर्मला भास्कर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष दरशु राम टेकाम सह सचिव अर्जुन टेकाम एवं किसान विकास समिति के सदस्य पदाधिकारी ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।
किसान विकास समिति और समन्वय केंद्र कांसा रायपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गोटुलमुंडा में गया मनाया.....छत्तीसगढ़ समाचारTV कांकेर
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0