डिलाइट फ़ूड राईस मिल के वेस्टेज के बदबू से राहगीर परेशान, आखिर जिम्मेदार क्यों नही कर रहे कार्यवाही .....छत्तीसगढ़ समाचारTV बिलासपुर

विश्वप्रकाश कुर्रे बिलासपुर- ग्राम बकरकुदा में स्थित डिलाइट फ़ूड राईस मिल की संचालक की मनमानी से लोग परेशान हो गए है। बताया जा रहा है कि राईस मिल से निकलने वाले वेस्टेज पानी का कोई निकासी नही है। लिहाजा पूरा वेस्टेज पानी खेतो में जमा हो रहा है। इतना ही नही इस वेस्टेज पानी की बदबू इतनी है कि यहां आप पल भर के लिए ठहर नही सकते है, इसके गंध से पूरा गांव परेशान है। संचालक की मनमानी यही नही रुकी। डिलाइट फ़ूड राईस मिल में बाउंड्रीवाल तक नही है,बाउंड्रीवाल नही होने से भूसे का टुकड़ा उड़ कर सीधे रोड तक पहुचता है और लोगो तक पहुँचने से दुर्घटना हो रही है। लेकिन इस ओर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
मिल की वजह से लोगो की क्यो जा रही है जान
डिलाइट फ़ूड राइस मिल मस्तूरी बलौदा बाजार मुख्य मार्ग में स्थित है। संचालक की मनमानी से रोड के जमीन को ही कब्जा कर लिया गया है जिससे बड़ी बड़ी गाड़ियों का ठहरने के लिए जगह ही नही है जगह नही होने से ड्राइवर गाड़ी को सड़क पर ही खड़ा कर देते है। जिससे खड़े गाड़ी में लोग जा टकराते है और लोगो की मौत हो जाती है। 6 माह में खड़ी गाड़ी से टकराने से 2 लोगो का मौत हो चुका है। 
आखिर जिम्मेदार क्यों नही कर रहे कार्यवाही
बड़े सवाल उठ रहे है मस्तूरी के जिम्मेदार अधिकारी पर लोगो की मौत के बाद भी नही हो रही है कार्यवाही। आखिर क्यों अधिकारी इन लोगो पर मेहरबान है। ये सोच से परे है।
 वेस्टेज से किसान परेशान
वेस्टेज पानी से किसान भी परेशान है निकासी नही होने से दूषित बदबू पानी किसानों की खेत में जमा हो रही है जिससे खेती प्रभावित हो रही है उत्पादन में काफी गिरावट आ रही है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post