विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- बिलासपुर पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए " निजात " अभियान चला रही है निजात अभियान के तहत मादक पदार्थो की धर पकड़ जिले में तेज हो गई है लगतार नशे से सम्बंधित अपराधियो को कार्यवाही की जा रही है। अभियान जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी जोरो पर है।
वही कल छत्तीसगढ़ समाचारTV ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया जिसमे महुआ शराब बिक्री की लेटेस्ट तस्वीर आपको दिखाया था। हमने ये भी दिखाया था कि पचपेड़ी क्षेत्र के किस किस गाँव मे महुआ शराब की बिक्री हो रही है। खबर के बाद से sp ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण एडिशन एसपी राहुल देव के मार्गदर्शन में पचपेड़ी पुलिस और मस्तूरी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर सोन लोहरसी सबरिया डेरा से छापे मार कार्यवाही कर 450 किलो महुआ लहान (पास) जप्त किया गया है।
पुलिस की कार्यवाही सराहनीय है लेकिन पुलिस आरोपियों से अब भी कोसो दूर है?
पचपेड़ी पुलिस और मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही सराहनीय है बड़ी मात्रा में लहान जप्त किया गया है लेकिन कार्यवाही में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है।
क्या मस्तूरी,पचपेड़ी पुलिस की सूचना तंत्र कमजोर?
कार्यवाही में पुलिस की सूचना तंत्रा कमजोर नजर आ रहा है। पुलिस को सूचना से पता चल गया कि बड़ी मात्रा में कहा पर लहान रखा गया है लेकिन ये लता नही चला सका कि किनके द्वारा ये लहान रखा गया है। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस की सूचना तंत्र कितनी मजबूत है।क्या इस तरह की कार्यवाही से आरोपी सबक सिख सकते या फिर उनखा कारोबार जारी रहे गया।
मस्तूरी क्षेत्र में जितनी तेजी से महुआ शराब बन रही है उतनी ही तेजी से क्षेत्र में महुआ शराब बिक भी रही है जो जग जाहिर हैं। उसके बाद भी आबकारी विभाग कार्यवाही नही कर पा रही है। इससे साफ पता चलता है कि आबकारी क्षेत्र में सही तरीके से फील्ड नही कर रही है।
क्या आबकारी को नही है जानकारी?
अगर आबकारी विभाग को अवैध महुआ शराब की जानकारी नही है तो हमारे सूत्र बताते हैं..ये गांवों में बनती है महुआ शराब बेल्हा,लोहर्सी सबरिया डेरा, सोनसरी सबरिया डेरा,मनवा सहित कई गांव शामिल है।
किन-किन गाँवो में बिकती है महुआ शराब?
पचपेड़ी, सुकुलकारी,पताईडीह, जोन्धरा,कुकुर्दीखुर्द,अमलड़िहा,भिलौनो,बिनौरीडीह,शिवटिकारी, ओखर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवो में खुले आम बिकती है महुआ शराब।
Tags
अनदेखी