अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- 7 मार्च होलिका दहन होगी एवं 8 को धुलेंडी होनी है। इसको देखते हुए रविवार 5 मार्च को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुशील पटेल की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली पर्व में उत्पन्न समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रखा। लोगों की सुनने के बाद थाना प्रभारी सुशील पटेल ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नगाड़ा रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा। डीजे नागाडा बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, नागाडा मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। तीन सवारी चलने वाले बाईक सवारों पर पुलिस की नजर रहेगी और तत्काल चलानी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य जगहों एवं गांव तक पुलिस की तैनाती रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यव्स्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में सरपंच पार्वती सोरी ग्राम पटेल लालजी दुग्गा व्यापारी संघ अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा भी मौजूद रहे उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व घर में ही अपने परिजनों के साथ मनाए जाने पर चर्चा किया एवं थाना प्रभारी सुशील पटेल ने कहा हुड़दंग करने वालों एवं शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर पुलिस गश्ती तेज कर दिया जाएगा। साथ ही दुर्गुकोंदल में दोपहर 1:00 बजे के बाद दुकानों को बंद करने की बात कही गई इसके अलावा थाना प्रभारी के द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत बैंक फ्रॉड इंटरनेट और ओम पी टी अकाउंट नंबर ऑनलाइन एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें जन जागरूकता अभियान के तहत सावधानी बरतने की बात कही गई मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी बरतें किसी की बातों में ना आएं ऑनलाइन का उपयोग देखकर करें किसी के बांकावे पर ना आए और सावधानी बरतें इसके अलावा अन्य अपराध संबंधी जानकारी दी गई बैठक में सरपंच ग्राम पंचायत मेडो के अनुज खरे व्यापारी संघ कोषाध्यक्ष विनोद पारख जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अशोक जैन ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश महावे जीवन लाल वारे सुब्रत कुमार रमेश कुमार दीपक सिन्हा सहायक उपनिरीक्षक जयमोहन पद्माकर दाऊ लाल भट्ट प्रधान आरक्षक गजेंद्र गेंद्रे आरक्षक हरवंश कुमेटी अवध नाग विक्रम वटटी, त्रिलोचन यादव, नितिन शाह मंडावी, एवं अन्य व्यापारी ग्रामीण उपस्थित थे ।
Tags
बैठक