अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने दुर्गूकोंदल विकासखंड के केवटीनटोला कोदा पाखा मार्ग पर मर्रामपानी नाला में निर्माणाधीन वृहद पुल और डांगरा तथा हाट कोंदल के गौठान में निर्माणाधीन भवन का अवलोकन गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने दुर्गूकोंदल से केंवटीनटोला कोदापाखा मार्ग पर मर्रामपानी नाला में 68.04 मीटर लंबाई की लगभग 95 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे वृहद पुल का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने निर्देशित किये। उन्होंने निरीक्षण पश्चात डांगरा के गौठान के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन फाईल प्रिंटिंग भवन एवं मशरूम उत्पादन के लिए बनाये जा रहे भवन को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने गौठान के कार्यों से ग्राम के नवयुवकों को जोड़ने के लिए दुर्गूकोंदल के जनपद सीईओ को निर्देशित किये। कलेक्टर ने हाटकोंदल के गौठान पहुंचकर स्व-सहायता समूह की महिलाओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हे बुके पैंकिंग की प्रशिक्षण दिलाकर आय अर्जित करने के साथ ही गौठान में तार फेंसिंग, ईट निर्माण, मछली उत्पादन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, वर्मीखाद बनाने इत्यादि कार्यों से जुड़कर अधिक से अधिक आय अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोज महिलांगे सहित निर्माण एजेंसी और समूह की महिलाए मौजूद थी।
Tags
अवलोकन