अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा विभिन्न मांगों के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है फेडरेशन कई चरणों में आंदोलन कर शासन प्रशासन को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दे चुका है कि निराकरण नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित है। उल्लेखनीय है कि 14 सूत्री मांगों को लेकर 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया था, आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए आपके द्वारा पिंगुआ कमेटी गठित की गई है लेकिन उक्त कमेटी द्वारा आज दिनांक तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है जिसके कारण कर्मचारी जगत ब्यथीत है, 26 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी के आयोजित बैठक में शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों के निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्ध आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।आश्वासन नही समाधान आंदोलन के प्रथम चरण के तहत 3 मार्च 2023 को जिला ब्लाक तहसील स्तरिय रैली निकाला जाएगा,द्वितीय चरण में 18 मार्च 2023 को रायपुर में प्रांत स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। प्रमुख मांगों में लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं समस्त एल बी संवर्ग की पूर्ण सेवा की गणना वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग संवर्ग महिला बाल विकास विभाग पशुपालन सहित अन्य कर्मचारी का वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाए,प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनर को लंबित 5प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाए,जनघोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाय।साथ हीअन्य मांगों को पूरा किया जाए ,प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाए उपरोक्त मांगों के यथाशीघ्र समाधान हेतु आदेश जारी करने के संबंध में दिनांक 3 मार्च 2023 को तहसीलदार दुर्गुकोंदल के माध्यम से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,एवम मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बाबूलाल कोमरे, बैजनाथ नरेटी, पंचम नरेटी,चेतन पोटाई, त्रिवेणी साहू, सुंदर लाल चुरेन्द्र,जय कश्यप,संजय वस्त्रकार, श्यामलाल दुग्गा, लतीफ सोम,रमेश दुग्गा,अरविंद चौधरी,जितेंद्र गोयल आदि विभिन्न संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags
ज्ञापन