कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने किया सड़क, गौठान एवं स्कूल का निरीक्षण... छत्तीसगढ़ समाचारTV कांकेर,kanker

अभिषेक सिंह ठाकुर/ मनीराम सिन्हा नरहरपुर/कांकेर- नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मासुलपानी-जामगांव मार्ग के लोक निर्माण विभाग द्वारा मजबूतीकरण एवं उन्नतीकरण कार्य का कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने आज निरीक्षण किया तथा सड़क मार्ग के शेष कार्य को अप्रैल माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को निर्देषित किया। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग के मजबूतीकरण के लिए शासन द्वारा 708.99 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
   कलेक्टर एवं सीईओ ने उक्त मार्ग के निरीक्षण पश्चात राजपुर गौठान का भी अवलोकन किया तथा रीपा के तहत स्वीकृत कार्यां की जानकारी ली एवं स्वीकृत कार्यों-प्रिटिंग प्रेस एवं प्लैक्स, पेवर ब्लाक एवं फ्लाईएस ब्रिक्स, चैनलिंक फैसिंग यूनिट, राईस मिल इत्यादि के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिये। वर्तमान में गौठान में गोदाम निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसके लिए शासन द्वारा 20 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने गौठान में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत कर उनके आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया तथा स्कूल भवन के जीर्णोद्धार एवं शौचालय तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण में प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षा 01 ली के बच्चों से गणित के सवाल एवं प्रश्न भी पूछे, जिनका बच्चों द्वारा तुरंत जवाब दिया गया, जिससे वे बहुत खुश हुये। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी डी.के. बिसेन तथा जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.के. गुप्ता भी मौजूद थे।  

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post