अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- अपनी मांगो को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने विकास खंड दुर्गुकोंदल के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन समर्थन के लिए आज नगर भ्रमण किया और लोगों का जन समर्थन पत्र के द्वारा प्राप्त किया जो आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहा।
विदित हो कि छः सूत्रीय मांगो के समर्थन मे संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर दिनांक 23 जनवरी से लगातार अनिश्चित.कालिन हड़ताल पर है.लेकिन शासन द्वारा अभी तक मांगो की पूर्ति नही किये जाने के कारण हड़ताल को विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम प्रभावी करते हुये शासन का ध्यानाकर्षण कर रहे है।संयुक्त मंच प्रान्तीय निकाय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 1/3/2023 से 3/3/2023 तक जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा पण्डाल स्थल एवं नगर व शहर के सभी चौक चौराहो मे टीम बनाकर आम नागरिको से भी जन समर्थन स्वरूप लगभग पच्चास लाख हस्ताक्षर जुटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।अगला कार्यक्रम 4/3/2023 से 6/3/2023 तक तीन दीन रायपुर राजधानी मुख्यालय मे पहुंचना है और ये तीनो दिन *विधान सभा मार्च/घेराव और संचालनालय महिला बाल विकास विभाग का भी किया जाना है। जेल भी भरा जायेगा।उक्त सभी कार्यक्रमो मे ध्वनि विस्तार यंत्र का भी प्रयोग किया जायेगा।इस जनसमर्थन कार्य में विकास खंड के रीता वस्त्रकार, दुर्गा मंडावी,प्रीति साहू,कौशिल्या दुग्गा,जमुना माहवे,जमुना जैन,लता सोनी,मीना दुग्गा के साथ समस्त कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने भाग लिया।