विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- जिले में जारी निज़ात अभियान अब नशे के विरुद्ध एक महाअभियान बन चुका है पुलिस विभाग इस महाअभियान को सफल बनाने पुरज़ोर प्रदर्शन कर रही है बिलासपुर पुलिस अवैध नशे के सौदागरों पर तो जंगी कार्यवाही कर ही रही है वही पुलिस अधिकारी आम लोगों और युवाओं को नशा से दूर रखने और नशा से मुक्ति दिलाने के लिए नशा के खिलाफ संबोधन कर महत्वपूर्ण प्रयास कर रहे है इसी कड़ी में आचार्य कोचिंग (राजेंद्र नगर चौक )में निजात का परिचय आयोजित किया गया।
युवा आई पी एस नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सिविल लाइन ने निजात की संकल्पना व नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के अभियान को सविस्तार से विद्यार्थियों को समझाया, तनाव को कम करने के लिए संगीत के अलावा योग या मैडिटेशन का सहारा लिया जा सकता है ना कि नशे को अपने आदत में शुमार किया जाये. असफलता से ना घबराकर यदि कभी निराश हो तो काउन्सलिंग से व अपनी बातो को अपने परिवारजनों से शेयर करके निदान का प्रयास करें, क़ोई नशा या जीवन में क़ोई गलत कदम उठाने के बारे में सोचने से जीवन तकलीफ में आ सकता है. ऐसे विषयो को निजात अभियान को समझाते समय सामने रखा गया.इस दौरान संदीप त्रिपाठी डाइरेक्टर के साथ आचार्य कोचिंग के सभी शिक्षक सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित थे।
Tags
शिक्षा