मनीराम सिन्हा नरहरपुर- नरहरपुर विकासखंड के शामतारा ग्राम में HDFC परिवर्तन परियोजना अंतर्गत प्रदान संस्थान के माध्यम से मुर्गी एवं बकरी रोग प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमे 10 ग्राम से कुल 35 प्रतिभागियों/पशु सखी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में उन्नत तरीके से मुर्गी पालन एवं बकरी पालन पर चर्चा किया गया जिसमे घरेलु उपचार के माध्यम से रोग प्रबंधन पर वृस्तित चर्चा किया है। बैकयार्ड देसी कुक्कट पालन से एक परिवार द्वारा सालाना 25000 रुपए से 30000 रुपए तक का अतिरिक्त मुनाफा किया जा रहा है।
प्रदान संस्था गाँव में जमीनी स्तर पर बिहान के समूह की महिलाओ एवं पशु सखी के माध्यम से मवेशियों, बकरियों एवं मुर्गियों में रोगों का इलाज पारंपरिक चिकित्सा पद्धति द्वारा कर रही है।
इस प्रशिक्षण हेतु तकनीकी मार्गदर्शन डॉक्टर बलराम साहू द्वारा लिखित किताब से लिया गया इसमें उपचार जैसे की भुइनीम से क्रिमिनाशन, एलोवेरा से उपचार, हर्बल लड्डू एवं मिक्स आयल का नियमित उपयोग को बताया गया। इस प्रशिक्षण में प्रदान संस्था से मोहिनी साहा एवं नितिन कुमार उपस्थित थे।
Tags
बड़ी खबर