विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह(ips) के निर्देशानुसार जिले में अवैध नशा गांजा ,नशीली गोली ,सिरप ,सुलोसन, अवैध शराब, जुआ सट्टा आदि के खिलाप सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत आज ग्राम मचखंडा में मुखबिर द्वारा सूचना मिला की आरती साहू अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखी है ,जो लुकछुप पर बिक्री कर रही है, कि सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया, श्रीमान जी के द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ,जिसके तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय( ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा ,उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सी डी लहरे एसजेपीयू बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना सीपत में टीम बनाकर ग्राम मचखंडा पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जहां पर एक महिला आरती साहू अपने घर में मिली जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना से अवगत कराया गया, तलाशी कार्यवाही हेतु बताया गया, जो सहमति दी , उसके पश्चात पुलिस फोर्स एवं साथ गए साक्ष्यों की तलाशी महिला आरती साहू द्वारा लिवाई गई, उसके बाद महिला के घर की तलाशी ली गई ,जहां एक कमरे में 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला , जिसके संबंध में नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने हेतु बताया गया, जो कोई भी वैध दस्तावेज मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में नहीं होना बताई, जो एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी )के तहत अपराध होना पाए जाने से आरती साहू के खिलाफ मौके पर वैधानिक कार्यवाही की गई ।आरोपिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया । गांजा की सप्लाई करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
कार्यवाही में विशेष योगदान
उपरोक्त कार्यवाही में विशेष योगदान निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर उनि श्री एस.एफ केरकेट्टा प्र.आर. बृज मोहन कश्यप उमाशंकर राठौर आर. शरद कुमार साहू. मुकेश यादव .देवानंद चंद्राकर. महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा का रहा।
Tags
अपराध