औंधीं वनांचल क्षेत्र से जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत कृषकों को अंतरराज्य भ्रमण के लिए रवाना

संजय शेंडे ब्यूरो प्रमुख MMC- औंधीं वनांचल क्षेत्र से जैविक खेती मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को जैविक खेती के प्रशिक्षण और प्रदर्शन के लिए अतरंराज्य के लिए औंधी वनांचल क्षेत्र से लगभग 24 किसानों को चैनिंत किया गया । ग्राम सरखेड़ा, गुडारास, डोंगरगांव, पालेभटटी,मेढाखुर्द, बोडेगांव, साल्हेभटटी, के किसान लोग हैं सब्जी अनुसंधान केन्द्र वाराणसी, भारतीय गंना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ, चीनी अनुसंधान केन्द्र कानपुर, भारतीय औषधि अनुसंधान केन्द्र लखनऊ, दलहन तिलहन अनुसंधान केन्द्र कानपुर अनुसंधान केन्द्र पर प्रशिक्षण लेना है पी, के,साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी औंधी,वी,एस,परतेती ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी ,एस, के ठाकुर ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी मानपुर, किसान श्रवण,छनुराम, बिरेंद्र ताराम,दलपत, बिसम,दिपक,नाजूक, देवसू, दिलीप, हरीराम,धनुराम उसारे, जेरावत,मन्नु साहु, हरीशंकर,सुनेहर, श्याम लाल, मनुराम,सालिक राम ,हरी झंडी दिखाकर औंधी से हुऐं रवाना।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post