महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी फल परिक्षण प्रशिक्षण केंद्र रायपुर,(छ.ग.),राष्ट्रीय सेवा योजना, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ,बेस्ट प्रैक्टिस सेल कॉन्फ्लुएंस कॉलेज राजनाँदगाँव के संयुक्त तत्वाधान में वैल्यू ऐडेड कोर्स के अंतर्गत वेजिटेबल फूड्स से संबंधित 10 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया,जिसमें एम.एस.एम.ई.(भारत सरकार)के महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत छोटे, मध्यम स्तर के व्यवसाय को बढ़ावा देने सामाजिक,आर्थिक रूप से रीड की हड्डी के रूप में जान डालने और कारीगरों,श्रमिकों को आर्थिक सहायता,स्पेशल ट्रेनिंग,टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग से संबंधित साथ ही राज्य पोषित योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर फलों, सब्जियो से जेम,जेली, स्कवेश (शर्बत),टमाटर सॉस/केचप,मुरब्बा,रखिया पेठा, इमली की चटनी,लौकी की बर्फी,आम का अचार,नींबू का अचार,आम मीठा, नींबू मीठा अचार,मिश्रित अचार, आंवला,कटहल अचार आदि की प्रशिक्षण वाई.के.ठाकुर(वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी)प्रशिक्षण केंद्र रायपुर एवं प्रेमआनंद राव (एमएसएम ई) उद्यमिता विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जा रहा हैl
रासेयो.(कार्यक्रम अधिकारी)प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम में भारतीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा,घरेलू बाजार में मांग में वृद्धि,मैन,पावर,ट्रेनिंग,कच्चे माल और मशीनरी का खरीद एवं फंडिंग फाइनेंस और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से विद्यार्थियों एवं महिला समूहों को इसका लाभ देने के लिए यह अवसर को मौके के रूप में दस दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
(प्राचार्य)डॉ.रचना पांडे ने प्रशिक्षण शुभारंभ में कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा अनेक स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यों के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है,संयुक्त उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन महाविद्यालय में प्रारंभ किया गया, घरेलू और राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए उत्पादों का उत्पादन और निर्माण में सहायता करती है जिससे हमारे विद्यार्थी और समाज आत्मनिर्भर होंगे l
प्रेमआनंद राव(उधमिता विशेषज्ञ)ने कहा कि किशोर एवं विद्यार्थियों, महिलाओं के लिए यह उद्यमिता विकास कार्यक्रम सुनहरा वातावरण स्वरोजगार एवं अपने कुटीर,ग्रह उद्योगों को बढ़ाने में सहायता करेगा ऐसे प्रशिक्षण से आने वाले समय में ये सभी प्रशिक्षणार्थी अच्छे व्यवसाई एवं उत्पादनकर्ता के रूप में जाने जाएंगे l
वाई.के.ठाकुर(वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी)ने प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन,अपने कौशल क्षमता उन्नयन के प्रति लोगों के जागरूकता को दर्शाता है,उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी फल परीक्षण प्रशिक्षण विभाग रायपुर के माध्यम से हम आचार,रखिया पेठा,मुरब्बा,टमाटर सॉस एवं अनेक प्रकार के फलों एवं सब्जियों को पूरे विधि एवं परीक्षण करके इन्हें इनसे होने वाले लाभ रोजगार के साधन एवं व्यवसाय के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैंl
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों के लिए इसे लाभप्रद कहाl उद्यमिता विकास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीति इंदौरकर,राधेलाल देवांगन,मंजूलता साहू,जीवन लाल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों तथा महिला समूह की विशेष उपस्थिति तथा योगदान से यह उद्यमिता विकास कार्यक्रम संचालित हो रहा है l
Tags
बेहतर प्रयास