प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कुंती बाई सिन्हा का बना आवास, मिट्टी खपरैल के घर से मिली आजादी...छत्तीसगढ़ समाचारTV

मनीराम सिन्हा नरहरपुर- जनपद पंचायत क्षेत्र नरहरपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) के क्षेत्रांतर्गत 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना कुंती बाई सिन्हा के नाम से स्वीकृत कि गई। जुनवानी जो कि कांकेर जिला मुख्यालय के विकासखण्ड नरहरपुर से 23 कि.मी. दूरी पर स्थित है । ग्राम जुनवानी में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनांतर्गत आवास निर्माण की लक्ष्य प्राप्ति उपरान्त आवास निर्माण हेतु जनपद पंचायत नरहरपुर से प्रस्तावित किया गया । ग्राम पंचायत स्तर पर 2011 की सर्वे सूची एवं ग्रामसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत उनका नाम ग्राम सभा में विचार कर आवास निर्माण हेतु वर्ष 2019-20 में चयन किया गया है तथा वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत नाम आवास निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया । पूर्व के कच्चे जर्जर मकान में अपनी माँ के साथ निवास करती थी जिसमें बरसात के दिनों में जीवन-यापन करने में अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, मिट्टी एवं खपरैल का घर होने के कारण बारीश के दिनों में पानी का टपकना, जमीन में नमी आ जाना एवं अन्य प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता था । प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति उपरान्त शासन द्वारा स्वीकृत राशि 130000/- (एक लाख तीस हजार रूपये) प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु चार किष्तों में बैंक खाते में राशि डाला गया तथा मनरेगा के माध्यम से 95 दिवस की मजदूरी की राशि भी प्रदाय की गई । परित्यक्ता महिला होने के कारण आवास निर्माण करने में असमर्थ थी तथा ग्राम पंचायत जुनवानी के सहयोग से उन्होंने अपना मकान निर्माण पूर्ण कर वर्तमान में वह अपने नवनिर्मित आवास में खुशहाल से जीवन यापन कर रही है, उक्त आवास में एक कमरे सहित एक किचन, बरामदा एवं शौचालय का निर्माण किया गया ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post