मनीराम सिन्हा नरहरपुर- दिनांक 28/03/ 2023 को पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन आँगन बाड़ी केन्द्र कोचवाही मे किया गया
जिसमे कृषि विभाग से रोशन निषाद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नरहरपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के तहत कोदो- कुटकी रागी,ज्वार , बाजरा मोटे अनाज की पौष्टिक गुण एवं पोषण में महत्व, दैनिक उपयोग से लाभ, विद्यमान औषधि गुण, मिलेट्स का गर्भवती महिलाओ, शिशुवती महिलाओ, बच्चों, किशोरियों, युवाओं के लिए फ़ायदे, विभिन्न बीमारी से सुरक्षा, उत्पादन तकनीक तथा उत्पादन लागत और अन्य फसल से तुलनात्मक लाभ, जैविक खेती का महत्व, रासायनिक खाद एवं कीटनाशक का अंधाधुन प्रयोग से हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, बच्चों मे मस्तिषक एवं अंग का विकास न होना, मशरूम उत्पादन एवं उपयोग के लाभ, पोषण वाटिका का निर्माण पर जानकारी दिया गया।
इस दौरान सुश्री गंगा पोया पर्यवेक्षक नरहरपुर,
श्रीमती राजकुमारी जुर्री आ. बा. कार्यकर्ता, गर्भवती माताएं, शिशुवती माताएं, बालक बालिकाएं उपस्थित हुए l
Tags
पोषण अभियान अ