दिनेश साहू चारामा की रिपोर्ट- नगर पंचायत चारामा में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है । नगर के अधिकांश वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों से गुणवत्ता नाम की चीज गायब है । चाहे वह सीसी सड़क निर्माण हो,भवन निर्माण हो या फिर आरसीसी नालियों का निर्माण हो। किसी भी कार्य में गुणवत्ता नही होने के बावजूद निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों व अधिकारियों की आपसी मिलीभगत जबर्दस्त है । क्योकि काम किसी भी स्तर का हुआ हो सभी के आपसी समन्वय से बिलिंग बराबर समय पर होता हुआ दिख रहा है । कुछ ही दिनों पहले आरईएस कॉलोनी में गुणवत्ताहीन सड़क बना दी गई है जिसमें से अभी से बड़ी बड़ी गिट्टीयाँ स्पष्ट नजर आने लगी है । ठीक उसी तरह से बरसात से पूर्व सब्जी मार्केट से नैनी नदी तक गुणवत्ताहीन आरसीसी नाली का निर्माण कार्य किया गया था जो निर्माण के कुछ ही दिनों के बाद खुद से ही गिरने लगी थी जिसकी जिला स्तर पर शिकायत व समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशन होने के बाद आनन फानन में लिपापोती कर सुधारी गई और अब नगर पंचायत के 15 नम्बर गुरुनानक वार्ड में कुछ ही समय पूर्व निर्मित आरसीसी नाली निर्माण का हाल बेहाल है जिसके निर्माण के दौरान नाली अधिक मजबूत न बन पाए इस बात का खास ध्यान रखा गया है । नाली निर्माण के बाद से ही इसमे बहने वाली गंदगी नाली में से रीसकर सड़कों पर बहने लगी है क्योकि नाली निर्माण के समय नाली के आरसीसी वॉल को बेहद कमजोर बनाया गया है जिसके कारण नाली का गंदापानी सड़कों पर बह रहा है और वार्डवासी गंदगी पर से चलकर जाने को मजबूर हैं वार्ड के लोगों के द्वारा नगर पंचायत प्रशासन से मौखिक शिकायत भी की गई है लेकिन फिलहाल सुनने वाला कोई भी नहीं है ।
Tags
गुणवत्ताहीन निर्माण