टुमेश जायसवाल बेमेतरा- बेमेतरा जिले के नगर साजा में 9 दिनों तक माता रानी की सेवा कर रामनवमी को किए विसर्जन, बड़ी संख्या में नगर के लोग रहे शामिल, बता दें कि प्रत्येक चैत्र व क्वार नवरात्रि में मां महामाया व शीतला के साथ साथ विभिन्न घरों में ज्योति कलश का स्थापना किया जाता है।
जिसकी 9 दिनों तक भक्त गाना बजाना करके माता रानी का सेवा करते हैं फल स्वरुप 9 वे दिन माता को लोग विदाई देते हैं, मां महामाया शीतला समिति के कोषाध्यक्ष डेनिस यादव ने कहा कि मां महामाया व शीतला नगर साजा के उद्धारक माता है जिनके द्वार पर जो भी मनोकामना लेकर जाते हैं वह पूर्ण होता है, व लोग अपनी मनोकामना ज्योति मां शीतला व मां महामाया में प्रज्वलित करते हैं।
Tags
नवरात्रि