दीपक पुड़ो की रिपोर्ट- कांकेर मे मानवता की निस्वार्थ सेवा का एक और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उत्तर बस्तर कांकेर ज़िले की लोकप्रिय समाज सेवी संस्था जन सहयोग ने एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई, जो अपनी ग़रीबी के कारण जीने की आशा छोड़ चुका था। और एक बेकार पड़ी खटारा बस के अंदर रहते हुए बीमार हालत में अपनी अंतिम घड़ियां गिन रहा था।
इसके खाने का भी कोई ठिकाना नहीं था। किसी ने कुछ दिया, तो खा लिया अन्यथा कई दिनों से तो फाका ही चल रहा था । शिव प्रसाद श्रीवास्तव आत्मज दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव नामक इस व्यक्ति की छोटी सी दुकान मदर मेरी अस्पताल के सामने थी, जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया और तभी से वह नज़दीक स्थित एक खटारा बस में रह रहा था। पड़ोस में रहने वाली रोशनआरा तथा असलम खान ने इस व्यक्ति के बारे में "जन सहयोग " संस्था को सूचित किया और कहा कि इस विषय में जल्दी से कुछ करने की ज़रूरत है अन्यथा खटारा बस के अंदर ही वह कब दुनिया से चला जाएगा ,पता ही नहीं चल सकेगा। इस सूचना पर "जनसहयोग " के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने फौरन संज्ञान लिया और अपने साथियों सहित वहां पहुंचे । बस में जाकर बीमार व्यक्ति को उठाया और कहा कि हम लोग आपकी मदद करना चाहते हैं ।अब आप अस्पताल चलिए । उस व्यक्ति के हाथ मुंह धुला कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया,जहां "जन सहयोग" की अपील पर डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉ लोकेश देव तथा अन्य नर्सिंग स्टाॅफ तत्परता से तुरंत ही मरीज़ की सेवा में लग गए। डॉक्टर ने बताया कि इनका तो शुगर लेबल एकदम नीचे आ गया है। इस संकट की स्थिति से निबटने हेतु मरीज़ को मीठा खिलाया गया । इसके बाद सदस्यों ने अपने हाथों से मरीज़ को भोजन भी करवाया। अस्पताल वालों ने ग्लूकोज़ तथा आवश्यक इंजेक्शन दिए और बहुत जल्दी मरीज़ उठ कर बैठ गया। उसने अपनी सारी कहानी भी बताई और कहा कि वह अपनी बहन के पास रायपुर जाना चाहता है । जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि आपकी इच्छा अवश्य पूरी की जाएगी, उससे पहले यहीं कांकेर कोमल देव अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर लीजिए, फिर हम आपको रायपुर पहुंचाने का प्रबंध भी अवश्य करेंगे। रात्रि में भी जन सहयोग के सदस्य मरीज़ का ताज़ा हाल चाल जानने अस्पताल गए और उसे भोजन कराया । सुबह जन सहयोग के सदस्य पुनः अस्पताल गए। मरीज़ को स्नान कराया, नाई की सेवा प्राप्त कर हेयर कटिंग शेविंग के पश्चात नए कपड़े पहनाकर उस व्यक्ति का हुलिया ही बदल दिया गया । तत्पश्चात नाश्ता भी कराया गया। तबीयत कुछ और अच्छी हो जाने पर रायपुर उनकी बहन के पास ले जाने का आश्वासन भी दिया गया। जन सहयोग के अध्यक्ष के अलावा सदस्यों में वरिष्ठ समाज सेवक संत कुमार रजक, धर्मेंद्र देव तथा उत्तम मिश्रा ने विशेष सक्रियता बताते हुए मरीज़ की भरपूर सेवा की तथा अस्पताल स्टाॅफ ने भी लगातार ड्यूटी करते हुए मरीज़ को संकट पूर्ण स्थिति से बचा लिया। जिसकी अत्यंत प्रशंसा कांकेर वासियों द्वारा की जा रही है।
Tags
जन सहयोग