शहर में चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले व्यक्ति पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही....छत्तीसगढ़ समाचारTV

अभिषेक सिंह ठाकुर बस्तर- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपराध करने के
नियत से एक व्यक्ति को चाकु के साथ गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 20 साल जो महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज तिराहा पास में चाकु लेकर आने जाने वाले लोगों को गाली गुप्तार और डरा धमका कर भयभीत कर रहा है।
सूचना पर जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा,
अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा कॉलेज तिराहा के पास पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम राहुल स्वामी पिता चिन्ना स्वामी उम्र 20 साल जाति स्वीपर निवासी महावीर नगर धमरपुरा जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का बड़ा चाकु बरामद कर, जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक - अमित कुमार शुक्ला, सहा. उपनिरी - दिनेश उसेण्डी, पुरूषोत्तम नायडू, आरक्षक - आनंद नेताम, डोमेन्द्र ठाकुर व इन्द्रजीत पोर्ते।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post