अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- दो मार्च यानी आज से कक्षा दसवीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है पहला पेपर हिंदी का रहा, जो कि अच्छा बनने से प्रायः विद्यार्थी खुश नजर आए हिंदी की परीक्षा दिलाकर बाहर निकल रहे छात्रों ने कहा पहला पेपर बहुत अच्छा बना, परन्तु बी सेट वालो ने कहा कि पेपर काफी कठिन था पहले दिन दसवीं की परीक्षा हुई, उनकी परीक्षा में कुल 18 प्रश्न पूछे गए थे परीक्षा के लिए विकासखंड दुर्गुकोंडल में आठ केंद्र बनाए गए हैं विकास खंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत दसवीं की परीक्षा दिलाने 921 छात्रों ने शिक्षा विभाग में पंजीयन कराया था जिसमे कोदापाखा में दो,हाटकोंदल में एक,कोडेकुर्से में चार अनुपस्थित पाए गए। हिंदी का पेपर दिलाने के बाद छात्रों के चेहरे में खुशी दिखी।
Tags
चेहरे में दिखी खुशी