अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- गुजरात की एक महिला भटकते हुए भानुप्रतापपुर पहुंची अस्पताल के पास घूम रही महिला की जानकारी अस्पताल के कर्मचारी भुवन कुलदीप ने शांति फाउंडेशन के तुषार ठाकुर को मिली।
महिला के पास तुषार ठाकुर पहुँचे गुजराती भाषी होने के कारण उसकी बात समझ नहीं आ रही थी। तब गुजराती भाषी संजय मेहता को बुलाया गया,मामला गुजरात का था तो संजय मेहता तत्काल पहुंचे तब पता चला कि यह महिला गुजरात की है और उसका नाम मोती बेन है जो उना, जिला सोमनाथ गुजरात की निवासी है तत्परता दिखाते हुए संजय मेहता ने गुजरात में उनके रिश्तेदार को पता लगाने कहा अथक प्रयासों के बाद परिवार का पता लगा लिया गया और उन्हें वीडियो कॉलिंग के जरिए महिला से बात कराई गए सोशल मीडिया के माध्यम से नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी तक जानकारी पहुंची उन्होंने भानुप्रतापपुर SDM प्रतीक जैन को महिला के लिए अनुचित इंतजाम कर परिजनों की पतासाजी के निर्देश दिए।
जिस पर रात को महिला पुलिस की निगरानी में भानुप्रतापपुर विश्रामगृह में ठहराया गया था आज सुबह कांकेर स्थित सखी सेंटर भेजा गया है जहां से महिला को जिला प्रशासन गुजरात भेजेगा।