विश्वप्रकाश कुर्रे बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि बिलासपुर जिले में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध जागरूकता एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान निजात अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये बेलगहना पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर दो प्रकरण में अवैध देशी महुआ शराब विक्रय करने वालों को गिरप्तार किया गया है। दिनांक 14.03.2023 चौकी बेलगहना द्वारा लगाये गये मुखबिरों से अवैध महुआ शराब बिकय करने के संबंध में मिली सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत करा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल दिशानिर्देश पर पुलिस चौकी बेलगहना से चौकी प्रभारी बेलगहना हेमंत सिंह द्वारा प्रआर रूद्रशंकर तिवारी, आरक्षक ईश्वर नेताम, विजेन्द्र कोल की टीम गठित कर मुखबिर की निशादेही पर ग्राम बिटकुली में रेड कार्यवाही कर 1- ज्योतिलाल कैवर्त पिता रामकुमार कंवर्त उम्र 32 साल साकिन बिटकुली चौकी बेलगहना थाना कोटा से 48 लीटर महुआ शराब एवं ग्राम करवा में रेड कर 2- संतोष यादव पिता मंगल सिंह यादव उम्र 45 वर्ष साकिन करवा चौकी बेलगहना से 25 लीटर अवैध महुआ शराब कुल मात्रा 73 लीटर कीमती 14600 रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायालय पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त दोनों आरोपी पूर्व में मी अवैध शराब सहित पकड़े गये थे, जिन पर पूर्व में कार्यवाही की गई है निजात अभियान अन्तर्गत जागरूकता लाने एवं अवैध नशे के विरूद्ध बेलगहना पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध