भानुप्रतापपुर में 72 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित...छत्तीसगढ़ समाचारTV

अभिषेक सिंह ठाकुर स्वतंत्र पत्रकार- जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर लगाकर 72 दिव्यांगजनों को 187 सहायक उपकरण एवं सामग्रियों का वितरण किया गया, इनमें ट्रायसायकल, बैटरी साइकिल, व्हील चेयर, सी.पी. चेयर, बैषाखी, श्रवण यंत्र एवं छड़ी तथा कृत्रिम अंग शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव थे।
जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुश्री बृजबती मरकाम द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसरपर जनपद उपाध्यक्ष सूनाराम तेता, जनपद सदस्य श्रीमती अंजली ठाकुर एवं श्रीमती रामबाई गोटा, सम्बलपुर के सरंपच श्रीमती अनिता रावटे, भानबेड़ा के सरपंच जागेष्वर सिंह नरेटी, राघवेन्द्र राजपूत तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल, एल्मिको जबलपुर तथा भिलाई स्टील प्लांट रावघाट परियोजना के टीम उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post