तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर के कब्जे से चार बैग में 37.300 किलो गांजा जप्त , बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से भाग रहे आरोपी पकड़े गये कांकेर में

 अभिषेक सिंह ठाकुर बस्तर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उ.म.नि. / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिले में नश विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिये गये निर्देशों के परिपालन में दिनांक 14.03.2023 को थाना बस्तर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जगदलपुर से रायपुर जा रहे बस में अपने साथ गांजा परिवहन कर रहा है की सूचना की जानकारी उमनि. / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवेदिता पॉल तथा को अवगत कराकर उनसे दिशा निर्देशन लेकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े मार्गदर्शन पर पुलिस थाना बस्तर के सामने एन.एच. 30 रोड पर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही महिन्द्रा बस को चेकिंग के दौरान एक संदेही व्यक्ति रोहित
शुक्ला उर्फ राजा पिता विष्णुदत्त शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी लीलापुर खुर्द पो० लीलापुर कला जिला
प्रयागराज उ०प्र० अपने पास 04 बैग में कुल 37.300 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिहन करते पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दो अन्य साथी सहयोगी सतीश कुमार पटेल पिता सियाराम पटेल जाति कुर्मी उम्र 29 वर्ष निवासी लीलापुर खुर्द पो० लीलापुर कला जिला प्रयागराज उ०प्र० तथा सुधीर सिंह उर्फ बाबा पिता श्रीराम किशोर जाति कुर्मी उम्र 29 वर्ष निवासी चुनरी वार्ड नं०11 थाना सोहागी जिला रीवा म०प्र० के साथ मिलकर गांजा तस्करी करना बताये जाने पर दो अन्य साथी का पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली कांकेर पुलिस के विशेष सहयोग से अन्य बस में भाग रहे उक्त दो आरोपियों सतीश कुमार पटेल व सुधीर सिंह को पकड़ने में सफलता मिली जिन्हें थाना बस्तर से टीम रवाना कर जिला कांकेर से हिरासत में लेकर थाना बस्तर लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (ख) (2). 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना बस्तर में अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 20 (ख)(2). 29 एनं.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बस्तर के निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक प्रेम कुमार झा, प्रधान आरक्षक 771 सुनील मनहर, प्रधान आरक्षक 513 विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक 1260 नारायण नरेन्द्र कुमार, आरक्षक 447 दुलारू आडिल, आरक्षक 887 गंगाधर निषाद, आरक्षक 338 लिटी राम मौर्य
एवं थाना कोतवाली कांकेर उप निरीक्षक कुलदीप राय व अन्य स्टाफ थाना कोतवाली कांकेर का विशेष
योगदान रहा। थाना बस्तर पुलिस द्वारा अवैध नशा के तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही साथ बस्तर पुलिस सभी बस संचालकों से यह अपील करती है कि ऐसे कोई
भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर बस्तर पुलिस को 9479194099 पर सूचना देकर सहयोग करने का कष्ट करें।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post