दिनेश साहू चारामा- थाना चारामा में एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि चारामा के बाजार पारा निवासी ऋतिक देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि आसपास के बाजारों में जाकर आलू प्याज व किराने की दुकान लगाता है ने थाने में एक युवती लेखा देवांगन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और बताया है कि 4 से 5 साल पहले उसकी जान पहचान फ़ेसबुक के माध्यम से लेखा देवांगन से हुई थी चूंकि दोनो एक ही जाति के होने के कारण आपस में शादी कर घर बसाना भी चाहते थे लेकिन आपस मे दोनो की शादी तो नहीं हो सकी उल्टे शातिर युवती ने युवक से कभी घर बनाने के लिए प्लाट खरीदने तो कभी भाई के ईलाज कराने का बहाना बनाकर विभिन्न माध्यमों से लगभग 24 लाख रुपये की ठगी कर दी है और 1 मार्च से अपने घर से गहने लेकर फरार हो गई है जिसके बाद से युवती के दोनो मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क नही हो सका है ।ठगी का शिकार हो चुके यूवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है ।
Tags
फ़ेसबुक का प्यार