दिनेश साहू चारामा- चारामा के किराना व आलू प्याज के व्यापारी ऋतिक देवांगन से लगभग 24 लाख की ठगी करने वाली धमतरी की निवासी 20 वर्षीय महिला लेखा देवांगन को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगी करने के बाद से महिला ने अपना मोबाईल बंद कर दिया था जिसके कारण उसे पकड़ने में पुलिस को बेहद मशक्कत करनी पड़ रही थी । लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ सिन्हा के दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी कांकेर श्री मोहसिन खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चारामा नितिन तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक रुपेन्द्र पटेल,सहायक उप निरीक्षक टीकम सोने,महिला प्रधान आरक्षक सुमति गोटी,आरक्षक मंगलेश्वर वट्टी,साइबर सेल के आरक्षक शैलेन्द्र साहू के साथ संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल उक्त महिला के पूर्व के कॉल डिटेल का अध्ययन कर लोकेशन नेहरू नगर बिलासपुर में होने से तत्काल रवाना हो कर बिलासपुर जिले में कैम्प किया गया। पता साजी कर महिला को ढूँढ कर पूछताछ किया गया और खर्च के उपरांत बचे हुए रकम एवं ठगी किये हुए रकम से अर्जित आभूषणों को बरामद कर जप्त कर लिया गया और महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया । उक्त महिला से जप्त सामग्री व रकम मिलाकर लगभग 14 लाख 66 हजार 406 रुपए बरामद किए गए हैं ।
Tags
अपराध