जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में भाषण और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के विभा शर्मा एवं जितेंद्र साहू ने मारी बाजी

 महेन्द्र शर्मा डोंगरगढ़- नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव,राष्ट्रीय सेवा योजनाकॉन्फ्लुएंस कॉलेज एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार,दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में उत्साह के साथ युवा महोत्सव मनाया गया।
युवा महोत्सव में जिले भर के अनेक विद्यालय ,महाविद्यालय के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिता,नृत्य "छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति पर आधारित",भाषण प्रतियोगिता "अपनी विरासत एवं परंपरा पर गर्व" मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला एवं प्रतियोगिता(खाना, चित्र,सड़क, प्राकृतिक,जानवर,वास्तुकला), चित्रकला एवं कविता प्रतियोगिता तथा रंगोली,मेहंदी और कुर्सी दौड़ जैसे विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सुबह 10:00 बजे से पंजीयन दिन भर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाl
समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह के (मुख्य अतिथि) संतोष पांडे सांसद,राजनांदगांव,महाविद्यालय के संचालक संजय अग्रवाल,(प्राचार्य) डॉ. रचना पांडे, जिला युवा समन्वयक(एनवाईके) नितिन शर्मा,(एपीए)श्रीमती आरती मिश्रा,(सीबीसी) दीवान सर रहेंl
कार्यक्रम अधिकारी (एनएसएस) प्रो.विजय मानिकपुरी ने संचालन करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवा मंडल गठन करके युवा शक्ति को समाज शक्ति के रूप में तैयार करती है,जो 15 वर्ष से 35 वर्ष के युवाओं में गतिविधियों द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राष्ट्र निर्माण हेतु खेल सांस्कृतिक,स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है,जिस कड़ी में आज युवा महोत्सव 2023 का आयोजन अपनी विरासत एवं परंपराओं पर गर्व विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताए की गईl
(प्राचार्य) डॉ. रचना पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत कर कहा गया कि क्षेत्र विशेष के युवाओं एवं समाज के विकास हेतु अनेक गतिविधियों, उर्जा एवं क्षमता निर्माण करके राष्ट्र विकास हेतु प्रेरणा जागृति की दृष्टि से ऐसे आयोजन से युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत होगा।
(जिला युवा समन्वयक) नितिन शर्मा ने कार्यक्रम उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग सभी प्रतियोगिताएं मैं नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र विजेताओं को प्रदान किया जाएगा और युवाओं में उत्साह हेतु देशभक्ति तथा सांस्कृतिक गतिविधि संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम के (मुख्य अतिथि) सांसद संतोष पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच मिला है,जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना प्रतिभा प्रदर्शन किया है,देश की विरासत और परंपरा को समृद्ध और संपन्नता के प्रति गर्व की अनुभूति ऐसे आयोजनों से होती है सभी विजेताओं को बधाई देते हुए सबको प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान की गई।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में राजेश खांडेकर(वरिष्ठ अधिवक्ता),जेमा मैडम,सोनी मैडम, रितेश देवांगन,पुनाराम यादव,विजय मानिकपुरी,सुदेश यादव,मनोज देवांगन,लोकेश रजक,रूपेश चौबे सहित निर्णायक को द्वारा निर्णय किया गयाlजिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विभा शर्मा, कॉन्फ्लूंस कॉलेज,राजनंदगांव, द्वितीयथान सिंह साहू,तृतीय तनु मेश्राम।
फोटोग्राफी में प्रथम जितेंद्र साहू कॉन्फ्लुएंस कॉलेज राजनंदगांव, द्वितीय अभिषेक सोनी,तृतीय आशीष गुप्ता,कविता प्रतियोगिता में तुलाराम, नावेश चंद्र,रूपाली नेताम, क्रमश रहेl चित्रकला में रुद्राणी ,सूरज कुमार द्वितीय कॉन्फ्लुएंस कॉलेज,दिलपति शुभम तृतीय रहे।
समूह नृत्य में सुआ नृत्य समूह,डांस विथ डीडी,और तृतीय स्थान डाकेश्वरि एंड समूह कॉन्फ्लुएंस कॉलेज रहेl जिसमें प्रथम ₹5000 नगद राशि द्वितीय ₹3000 नगद राशि एवं तृतीय 15 सौ रुपए की नगद राशि,प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम विभा शर्मा कॉन्फ्लुएंस कॉलेज,द्वितीय विद्या साहू, तृतीय ट्विंकल साहू और चतुर्थ नेहा शुक्ला कॉलेज रहे।
वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम टिकेश्वर ठाकुर,द्वितीय रानू वर्मा व तृतीय भारती साहू तथा चतुर्थ सूरज कुमार रहे।
आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दुर्ग द्वारा आकर्षक एवं मनमोहकप्रदर्शनी लगाया गया। प्रतियोगिता संचालन हेतु प्रतियोगिता प्रभारी के रूप में प्रीति इंदौरकर,आंचल सोनी(एनवायसी),राधेलाल देवांगन,रुपेश चौबे,सुधीर मिश्रा,साक्षी जैन,आभा प्रजापति,पलक वैष्णव,रुचि गुप्ता, धनजय साहू,मयंक देवांगन,ओम कश्यप (शिक्षक) रहेंl
मनमोहक प्रस्तुति सांस्कृतिक विष्णु कश्यप के कला जत्था टीम द्वारा प्रदर्शित किया गया ।
आयोजन में कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के विद्यार्थी एवं महिला समूह,युवा मंडल और जिले भर के युवाओं ने सहभागिता निभाई।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post