दरगढ़ (कोंडे) के मृतक के नामिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिए गए 2 लाख रुपये...छत्तीसगढ़ समाचारTV

RKK विशेष संवाददाता- भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत बैंक से संबंधित हितग्राहियों का SBI द्वारा व ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से हितग्राहियों का बीमा कराया गया है। जिसमें दुर्घटनाग्रस्त आकस्मिक मृत्यु या अन्य घटनाओं पर बीमा के माध्यम से हितग्राही के आश्रित परिवार को बीमा राशि दिया जाता है।
विगत दिनों विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत ग्राम दरगढ़ (कोंडे) के निवासी उदय सिंह टेकाम 50 वर्ष का अचानक बीमार से पीड़ित होने से उनका निधन हुआ था, दिवंगत व्यक्ति के नाम से दुर्गुकोंदल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये की दर से 6 वर्ष पूर्व 2017 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोंडे के समिति प्रबंधक रमेश कोड़ोपी के सहयोग से किया गया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा भारतीय स्टेट बैंक दुर्गुकोंदल के अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मनीषा मैदाबार के द्वारा हितग्राही का बीमा किया गया था। उनके निधन होने पर उनके पत्नी नामिनी धनोनी बाई टेकाम को 3मार्च 2023 को 200000 रुपये उनके बचत खाते में बीमा के राशि प्राप्त हुआ। उनकी बीमा राशि बैंक प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालिका मनीषा मैदावार की उपस्थिति में हितग्राही के आश्रित उनके पत्नी को राशि बीमा की जानकारी बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से अवगत कराया गया और उन्हें उनको राशि की जानकारी शाखा प्रबंधक के द्वारा दी गई।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक के बीमा की जानकारी दी गई। जिसमें एसबीआई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वार्षिक प्रीमियम 12 रूपये में दुर्घटना होने पर 200000 रुपये जिसमें समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष है। बीमा में दुर्घटना जनित स्थाई विल्लांगता भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वार्षिक पेमेंट 330 रुपये में 200000 रुपये का
जिसके अंतर्गत समस्त वचत बैंक खाता धारों के लिए इनकी आयु 15 से 50 वर्ष है दुर्घटनाग्रस्त होने से उनके परिवार को बीमा की राशि प्रदान की जाएगी व अटल पेंशन योजना 15 वर्ष से 40 वर्ष तक लोग शामिल हो सकते हैं, जिसमें कम से कम निवेश बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाम प्राप्त हो सकता है।
उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक शाखा के हितग्राहियों से कहा कि यह भारतीय स्टेट बैंक एवं ग्राहक सेवा केंद्र से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना अवश्य कराएं। साथ ही उन्होंने कहा अधिक जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक फील्ड अफसर विशाल रहगले, बैंक सहायक रणधीर कुमार, वरुण कुमार सिंह, कन्हैया लाल रावटे, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोंडे के समिति प्रबंधक रमेश कोड़ोपी, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मनीषा मैदावार, प्रशांत कुमार आदित्य मैदावार समिता पटेल शोभना शोरी मधु मरकाम व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post