अभिषेक सिंह ठाकुर बस्तर- प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ इकाई दुर्गुकोंदल के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव संघ 1 सूत्रीय मांग को लेकर परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण की घोषणा नहीं करने के कारण दिनांक 16 मार्च 2023 से काम बंद कलम बंद हड़ताल में सचिव संघ इकाई दुर्गुकोंदल हड़ताल प्रारंभ कर दी है सचिव संघ अध्यक्ष कृपाराम बघेल ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023.24 में शासकीय करण नहीं करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था किंतु बजट में शामिल पंचायत सचिव की शासकीय करण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से के कारण समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय बैठक दिनांक 6 मार्च 2023 में लिए गए निर्णय के अनुसार सचिव सघ की 1 सूत्रीय मांग परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण के संबंध में दिनांक 15 मार्च तक सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण विकासखंड दुर्गुकोंडल में कार्यरत समस्त सचिव 16 मार्च से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर दुर्गुकोंंद बाजार स्थल दुर्गा मंच पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं वही पंचायत सचिवों के द्वारा 6 मार्च से शासकीय करण नहीं करने के कारण गोबर खरीदी का कार्य नहीं करने की सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गुकोंडल को दी गई है इसके अलावा हड़ताल की भी सूचना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई हड़ताल में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष रामप्रसाद बुग्गा सचिव रामलाल गावड़े संरक्षक शिवप्रसाद नरेटी कोषाध्यक्ष रमेश नरेटी मीडिया प्रभारी रामदेव आचला संगठन प्रभारी प्रेमसिंह नाग जैन कुमार सूरज कल्लो सूरज नरेटी आत्मा राम मरकाम कार्यकारिणी सदस्य जगदेव पांडे झुमुकलाल दीपक सुलेमान एका दुर्गा प्रसाद गांवडे जितेंद्र हास संतलाल ताराम एवं अन्य सचिव संघ के सदस्य उपस्थित थे ।
Tags
हड़ताल