मनीराम सिन्हा नरहरपुर- प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आवाहन पर पंचायत सचिव संघ नरहरपुर द्वारा एक सूत्री मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय नरहरपुर में काम बंद कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 16 मार्च से शुरू कर दिया है ।
जिसके चलते पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है ग्रामीण पंचायतों के कार्य कराने के लिए भटक रहे हैं सचिव संघ के नरहरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनीराम सलाम एवं मीडिया प्रभारी प्रभु राम मंडावी ने बताया कि पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर राज्य शासन एवं केंद्र शासन की समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शाशन प्रशासन से अपनी मांगों को अवगत कराता रहा है कई सचिव बिना कुछ सुविधा से सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज उनके परिवार की स्थिति खराब हो गई है पंचायत सचिव को शासकीयकरन करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की 65 विधायकों के द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को भेजा जा चुका है उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा मांग पूरा नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सचिव संघ द्वारा अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
Tags
धरना प्रदर्शन