kanker मे राज्य स्तरीय अन्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित अन्तर क्रीडा परिसरों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी द्वारा आज शासकीय कन्या क्रीडा परिसर कांकेर के खेल मैदान में किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन एवं राज्य क्रीडा अधिकारी रायपुर डॉ. चन्द्रनाथ बाजपेयी उपस्थित थे। 
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 12 क्रीड़ा परिसरों के बालक एवं बालिका खिलाड़ी लगभग 150 की संख्या में भाग ले रहे हैं तथा 25 कोच, मैनेजर एवं अधिकारी भी टीमों के साथ पहुंचे हैं। इस राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्ड़ी, हैण्डबाल तथा तीरंदाजी खेल को शामिल किया गया है।
               राज्य स्तरीय इस दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि खेल अब केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है अपितु अच्छे कैरियर का अवसर भी प्रदान करता है। अपर संचालक श्री जितेन्द्र गुप्ता ने उद्घाटन के अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि क्रीडा परिसरों से सैकड़ां खिलाड़ी शासकीय सेवक के रूप में चयनित होकर विभिन्न विभागां में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो इन खेल परिसरों की बड़ी उपलब्धि है।
         क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन पश्चात खेल ध्वज को फहरा कर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा के साथ खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, जिसका नेतृत्व मास्टर आफ सेरेमनी टी.आर.सिन्हा व्यायाम शिक्षक ने किया। स्वागत भाषण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर द्वारा दिया गया तथा सहायक प्राध्यापक डॉ.कृष्णमूर्ति शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं कुशलानंद गजबल्ला ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव, सहायक संचालक सुश्री जया मनु, डॉ.मंजू शर्मा, कमल यदू, टी.आर.सिन्हा, नमिता साहू, परवीन सिद्धिकी, दिनेश कवाची, प्रधुमन श्रीवास, नीरज वट्टी, गोपाल मण्डावी, उमा शंकर गंजीर, त्रिलोचन साहू, बाल कृष्ण साहू, मिथलेश राज, रीना बंशागढ़े, प्रभा जैन, सुनिता रावटे, अजय रामटेके इत्यादि के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post