अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भानुप्रतापपुर- ग्राम पूरी में वार्षिक मेला संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, गायता की उपस्थिति में वार्षिक मेला संपन्न हुआ। जिसमें समाज के प्रमुख और सभी वर्गों के लोग उपस्थित हुए ग्राम पंचायत के प्रमुख ग्रामवासी हेमेंद्र बंटी ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वर्तमान युवामोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष और सभी के उपस्थिति में देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ शुरु हो हुआ मेला और आंगा देव और डांग देव की पूजा अर्चना कर लोगों के सुख शांति की कामना भी की गई।
मेले का रौनक बरकरार
हालांकि मेले का स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है, लेकिन आज भी रौनक बरकरार है। दूर दूर से व्यापारी आते हैं, झूले आते हैं, हर तरह के सामान लगभग यहां मिलते हैं । आपको बता दे कि बारिश की फसलों की कटाई के बाद यहा मेले का आयोजन होता है, किसान भाई अपने फसल की बिक्री करने से किसानों के पास पैसे भी होते हैं, जिससे वे मेला में खरीदारी भी करते हैं, आपको बता दे कि वार्षिक मेला मे लगभग आस- पास के सभी गांव के लोग उपस्थित होते है और सभी पूरी मे धूमधाम मेला का आनंद लेते है।