ग्राम खुटगांव पटेलपारा में प्राथमिक शाला के मैदान पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भानुप्रतापपुर- महिलाएं किसी से कम नहीं, खेत खलिहान, घर द्वार में ही नहीं खेल के मैदान में भी जंग जीत सकते हैं, यह नारा को खेल के मैदान में कबड्डी और खोखो खेलकर एक दूसरे की हाथ से हाथ पकड़ कर अपनी टीम के जीत के लिए जौहर दिखाकर सच साबित किया। खुटगांव की महिलाओं खुद खेलने के लिए ग्राम खुटगांव पटेलपारा में प्राथमिक शाला के मैदान पर महिला पुरूषों के लिए कबड्डी, खोखो और बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, मटका फोड़, आलू दौड़, बिंदी लगाओ, 80मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला कबड्डी खोखो में प्रथम सरस्वती समूह और द्वितीय लक्ष्मी समूह रही। महिला पुरूष कबड्डी खोखो टीम के विजेता और उपविजेता टीमों को नगद और सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सरपंच सगनी तुलावी ने कहा कि गांव मनोरंजन के लिए समय समय पर खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। पूर्व जनपद अध्यक्ष सविता उयके ने कहा कि खुटगांव पटेलपारा के महिलाओं ने खेल आयोजन किया। खेलने और देखने वालों ने खेल का मजा लिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिरो कोमरे ने कहा कि खुटगांव में खेल आयोजन कर महिलाओं ने एकजुटता का परिचय दिया। चुल्हा चौंका और घर की व्यवस्था संभाली वाली महिलाएं खेल के मैदान में भी जोर आजमाईश किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच तेनसिंग नरेटी, राकेश जैन, शिक्षिका शोभा श्रीवास्तव, जैनी जैन, पंचकला नरेटी, राधा उसेंडी, मंजू जैन, मनकाय, सविता धरेटी, सामको, बिरझू उसेंडी, रामेश्वरी जैन, अंजू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष और बच्चे उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post