ग्राम मिचे सुखई में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भानुप्रतापपुर-विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गतआयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ग्राम मिचे सुखई के माध्यमिक शाला के प्रांगण में किया गया, योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल द्वारा योगाभ्यासियों को योग के विभिन्न आसान यौगिक जांगिग, सूर्य नमस्कार, मंडूकासन शांतिपाठ आदि का अभ्यास कराकर योग के महत्व व लाभ को बतलाया गया योग के विभिन्न क्रिया याओ का अभ्यास करने से मानसिक एवं शारीरिक तनाव से निजात मिलती है।
जीवन खुशहाल होने लगती हैं, साथ ही पढ़ाई करने वाले बच्चों का बोद्धिक विकास तथा नैतिक ज्ञान, प्रबल होती हैं, ग्रामवासियों द्वारा चना व गुड़ मिलाकर पौष्टिक आहार का कर योगाभ्यासियों को वितरण किया जा रहा है।योगाभ्यासियो को गुड़ व चना का महत्व व उपयोगिता कीजानकारी दी गई, योग शिविर के साथ रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन कर निः शुल्क औषधि प्रदान कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। योग शिविर में सरपंच सुमित्रा दुग्गा, जगत राम दुग्गा, ग्राम गयाता संतोष कोमरा, शाला स्टाप के सदस्य का विशेष सहयोग मिल रहा हैं। इस अवसर पर प्रेम लाल दुग्गा, तुलसी राम खरे, सपतराम गोयल, जेडू राम, खरे, धनसिंग खरे, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
जागरूकता की मिसाल
ग्राम मिचेसुखई में आज पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें मेरे को बिना बताए व सूचना दिये ग्राम के प्रत्येक घर से चना व गुड़ एकत्र कर प्रत्येक घर से 25_25 दोना जो महुआ, तेंदू, बड, के पत्तो का बना हैं। शिविर में लाया गया ग्रामवासियों द्वारा चना व गुड़ मिलाकर पौष्टिक आहार का निर्माण कर प्रत्येक दिन योगाभ्यासियों को वितरण किया जा रहा हैं। योगाभ्यासियों को गुड़ व चना का महत्व व उपयोगिता की जानकारी दी गई।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post