दुर्गुकोंदल अंतर्गत बयनर मे जैविक खेती मिशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत जैविक खेती मिशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 और 24 तारीख को ग्राम मंच बयनर में अयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सोनाऊ राम गावड़े सरपंच पैरेकोडो, रामप्रसाद तारम अध्यक्ष ग्राम प्रमुख पुसऊ राम दुग्गा, डा के. एस. केराम मृदा विशेज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर, सी. आर. भास्कर सहायक संचालक कृषि कांकेर, संदीप कुमार शोरी उद्यानअधिकारी दुर्गुकोंदल, मनोहर चंद्रवंशी ग्रा. कृषि विस्तार अधिकारी दमकसा, कमलेश कुमार पदमाकर ((Raeo) हाटकोंडल, डोमेंद्र धारीवाल (Raeo) जाडे कुर्से, विसवा देव बंजारा (ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर) दुर्गुकोंदल, बलवंत बघेल (सहायक टेक्नोलॉजी मैनेजर) दुर्गुकोंदल, एवम अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी श्री सी. आर भास्कर द्वारा दिया गया। डा केराम द्वारा मिट्टी जांच एवम मिट्टी से। सम्बन्धित जानकारी किसानों को दिया गया। कृषक प्रशिक्षण में जैविक ग्राम चिहरो, बरहेली, कानापाल, झारिपारा, कोडाखुरी, आमागुहान एवम आसपास के किसान बंधु उपस्थित हुए। किसान अर्जुन मानकर, बिसाहू राम,साराधु, मयाराम, दुकेश,दुकालू, शंकर, मनकेर,मनोज,निर्मला भास्कर,सियारी बाई,नीरा बाई,प्रमिला आदि मौजूद रहे।किसानों को वर्मिखाद निर्माण, गौ मूत्र निर्माण स्थल का भ्रमण कराया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post