संजय शेंडे ब्यूरो प्रमुख MMC- औंधीं वनांचल क्षेत्र से सात किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मोरचुल आश्रित ग्राम हालेपायली में अमृत सरोवर तालाब हालेपायली उपयोगिता पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है अमृत सरोवर तालाब उपयोगीता पर जागरूकता अभियान आयोजन कराया गया इसके अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के बारे में बताया गया जिसमें ग्रामपंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक मेट स्व-सहायता समूह के सदस्य और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे जिससे जल की उपयोगिता और भविष्य में होने वाली जल संकट के बचाव के बारे में जानकारी दी गई महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार संबंधित चर्चा किया गया साथ ही अमृत सरोवर तालाब निर्माण पुर्ण होने पर स्व-सहायता समूह सदस्य को मक्ष्ली पालन करने हेतु सुझाव भी दिया गया इस संबध में जागरूकता अभियान रैली निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया जिसमें में सरपंच रामबाई पोटावी उपसरपंच संतोष खरे सचिव लालसिंह टाडिया रोजगार सहायक प्रताप कोवा ग्राम के पटेल और समस्त ग्रामवासी महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।
Tags
जागरूकता अभियान