अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत बांगाचार में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जो चार फरवरी को शुभारंभ किया गया था, आज उसका समापन समारोह में योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल के द्वारा योगाभ्यासियो को योग के विभिन्न आसान यौगिक जांगिग, सूक्ष्म आसन, मंडूकासन, वज्रासन, प्राणायाम, ससकासन, सुखासन, ध्यान शांति पाठ आदि योग क्रिया का अभ्यास कराकर योग के महत्व को बतलाया गया।
मानव शरीर की संरचना बड़ी विचित्र है। इसके निर्माण या रचना सर्व प्रकार से पूर्ण है। कई अंगों को मिलाकर एक दिमाग बनता है, अंतः भाग सक्रिय रहें इसके लिए यौगिक क्रिया बहुत उपयोगी है। योग से धन मन की प्राप्ती हाेती हैं। इसकी व्याख्या कर विस्तार पूर्वक योग की उपयोगिता बताई, योग शिविर के साथ साथ पांचों दिन रोग निदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का संचालन कर मरीजों की निः शुल्क औषधि प्रदान कर, सभी योगाभ्यासियों एवं ग्रामीण जनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया गया, योग शिविर में ग्राम गयता राजकुमार बघेल, ग्राम पटेल सुखदेव बघेल, सरपंच गुलाब राम बघेल, एवं ग्राम पंचायत बांगाचार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, औषधालय के कर्मचारी सीमा जुर्री, जगदीश मरकाम, ने अपनी सेवाएं दी, इस समापन समारोह में सरपंच गुलाब राम बघेल, ग्राम गायता राजकुमार बघेल, ग्राम पटेल सुखदेव बघेल उपसरपंच नंद कुमार बघेल, ग्राम सचिव रामप्रसाद दुग्गा, धीराजी राम, धरम सिंह, हृदय राम, भारत भंडारी, फूल कोवाची, साधना, कविता, अस्सीराम, जयलाल, झाडूराम, बलदेव, जयतलाल, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे,9 फरवरी को पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ग्राम मिचे सुखाई के मिडिल स्कूल के प्रांगण में प्रातः 6: 30बजे होगा, शिविर प्रभारी डॉ. के .व्ही. गोपाल ने सभी ग्रामवासियों, छात्र छात्राओं से योग शिविर का लाभ उठाने का निवेदन किया गया है।