अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भानुप्रतापपुर-विकासखंड दुर्गूकोंदल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित प्राथमिक शाला पड़गाल (हानपतरी) में पदस्थ प्रधान अध्यापक डाक्टर धनाजूराम नरेटी पिता स्व रामसिंह नरेटी दादा स्वश्री समसूराम नरेटी निवासी ग्राम हानपतरी विकास खंड दुर्गूकोंदल जिला उ.ब.कांकेर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। जिन्हें समता साहित्य अकादमी बेंगलौर भारत के द्वारा दिनांक 22/12/2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका के पब्लिक युनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के द्वारा गोंडी भाषा साहित्य कार को डाक्टर की उपाधि से नवाजे जाने पर नरेटी ग्राम व ग्राम पंचायत तहसील जिला प्रदेश देश व पूरे विश्व का नाम रोशन करने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन संघ दुर्गूकोंदल के बेनर तले उपस्थित नीलकंठ शोरी, उत्तमचंद वारे, योगेश मरकाम, दादूदरेन्द गोविन्द नेवरा संतोष रावटे मनीराम दीवान रामसाय नाग दिनेश वट्टी श्याम कुमार कचलाम श्यामप्रसाद गावड़े मिथलेश सोनी मनोज बेसरे मैनुनेताम अनिलचौधरी अहिमत पटेल सुरेखा साहू सुनिता द्रुव सुमित्रा बघेल सुमित्रा कोटारे जयन्ती गोटे सवित्री ठाकुर एवं संघ के समस्त शिक्षक शिक्षीकाओ के द्वारा डाक्टर धनाजूराम नरेटी को प्रतीक चिन्ह त्रिफल से सप्रेम भेंटकर बहुत-बहुत बधाई गाड़ा-गाड़ा शुभकामनाएं दिए।
Tags
शुभकामनाएं