अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भानुप्रतापपुर- दुर्गुकोंदल ब्लाक मुख्यालय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। कहा जाा रहा हैै कि प्रदेश में कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार 2018 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा- पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रेगुलर करना व मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी जो आज लगभग चार साल पूर्ण हो चुके है अभी तक ना उनको रेगुलर किया गया है ना उनका मानदेय बढ़ाया गया है।
अपनी मांगों को लेकर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका छत्तीसगढ़ राज्य के हर ब्लाक मुख्यालय में आंदोलनरतन है। विकासखंड मुख्यालय में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रैली निकालकर बड़ी संख्या में पूरे ब्लॉक के 270 आंगनबाड़ी एवं कार्यकर्ता सहायिका 540 की संख्या में रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के नाम दुर्गुकोंदल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रीता वस्त्र कार ने कहा है कि प्रदेश के
कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं । केंद्र सरकार के द्वारा साढ़े 4,000 रुपये मिलता है 2,000 रुपये राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता है तब 6,500 रुपये मिलता है पर विगत लगभग चार सालों से राज्य सरकार 2000 की राशि नहीं दे रहा है। राज्य सरकार के द्वारा सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने राज्य के मद को नहीं दिया जा रहा है कई बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किए गए हैं। उनके द्वारा यह कहा गया है कि हमारे पास बजट नहीं है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की छह सूत्रीय मांगों में प्रमुख जो मांगे हैं कि हमें 62 वर्ष रिटायरमेंट के बाद 'पेंशन प्रक्रिया लागू की जाए वा हमें एकमुश्त राशि रिटायरमेंट के बाद सरकार दें यह दो प्रमुख मांगे उनकी छह सूत्री मांगों में से हैं हमें तत्काल कलेक्टोरेट दर पर वेतन दिया जाए, हमें प्राइमरी शिक्षक की पात्रता दी जाए, प्रदेश में खाली पड़े हुए आंगनबाड़ी के पदों को तत्काल भरा जाए प्रदेश में विभागीय सुपरवाइजर की भर्ती में हमें 50 प्रतिशत की पदोन्नती में छूट दी जाए। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री महिला बाल विकास मंत्री को थाली बजाकर जगाने का प्रयास किया मगर अभी तक शासन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है हड़ताल के आज 16वे दिन हो चुके हैं मगर प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है आज ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के अध्यक्ष रीता वस्त्रकार, जमुना महावे, खिलेश्वरी टांडिया, ओम लता सोनी, प्रीति साहू, दुर्गा मंडावी, राधिका कौशल्या दुग्गा मन मोतीन एवं अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Tags
ज्ञापन