अभिषेक सिंह ठाकुर रिपोर्ट भानुप्रतापपुर- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मदले में मांघी पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीर सत्संग परिवार की ओर से 3 एवं 4 फरवरी को आयोजन किया गया था श्री सदगुरु कबीर साहेब सत्संग समारोह 2023 का आयोजन कबीर सत्संग एवं कबीर लहराता दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वह दूसरे दिन 4 फरवरी को ध्वजारोहण शोभा यात्रा आनंदी चौका आरती का कार्यक्रम किया गया।
समापन अवसर पर भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील बबला पाढी अध्यक्षता जनपद सदस्य राधा अशोक जैन एवं विशेष अतिथि मुकेश चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत भानूप्रतापपुर निज सहायक विधायक भानुप्रतापपुर मोहन मंडावी मिलू दास प्रांत अध्यक्ष गोविंदास जिला अध्यक्ष कांकेर, महरु दास अध्यक्ष सरजू दास उपाध्यक्ष परी क्षेत्र मधु दास मानिकपुरी जिला उपाध्यक्ष के उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढी ने कहा कि श्री सदगुरु कबीर साहेब मानिकपुरी परिवार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह परमपिता परमेश्वर सन 1398 विक्रम संवत 1455 जेष्ठ मास की पूर्णिमा को लहराता तालाब में कमल के फूल पर छोटे बालक का रूप बनाकर सरसरी अवतरित हुए थे और सन 1518 विक्रम संवत 1575 को मांघ महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी को सृष्टि के रचयिता 120 साल इस पृथ्वी पर अपनी लीला करके से शरीरअपने लोग को प्रस्थान कर गए थे शरीर आने और जाने के लिए केवल एक ही परम शक्ति है और वह कबीर साहिब जी थे कबीर साहेब जिन्होंने हम आज तक महान कवि के रूप में जानते आए थे वह स्वयं परमात्मा है जिसे सबका मालिक एक कहा जाता है इनकी महिमा वेदों में वर्णित है जी हां वही के रचयिता कोई और नहीं कबीर साहिब ही है इनका जन्म माता के गर्भ से नहीं हुआ और उनके 7 लोग प्रस्थान के बाद उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित फूल मिले थे उनके उस समय में काशी के राजा वीर सिंह बघेल और घर के मुस्लिम राजा बिजली खान पठान को परमात्मा कबीर जी आकाश में जाते हुए दिखाई दिए थे वह सभी रोने लगे और कहने लगे कि हम अपने ईश्वर को अंतिम समय में भी सुख नहीं दे सके वह वास्तव में भगवान थे हम उसे पहचान नहीं पाए जो हिंदू मुसलमान थोड़ी देर पहले एक दूसरे से मरने को तैयार थे माता-पिता की मौत पर रोते बिलखते भाई बहन की तरह एक दूसरे को गले लगा कर रो रहे थे वही समाज के लोगों को उनके बताए मार्गों के अनुसार चलने की अपील की साथ ही एक दूसरे को साथ रहने एवं साथ देने की बात कही कार्यक्रम में उन्होंने विधायक सावित्री मंडावी नहीं पहुंचने से उनके तरफ से₹500000 का कबीर साहेब सत्संग सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की गई साथी समाज की तरफ से अन्य मांग भी रखा गया था जिसे विधायक जी के जानकारी में दिया जाएगा इसके अलावा जनपद सदस्य राधा अशोक जैन प्रांत अध्यक्ष मीनू दास जिला अध्यक्ष गोविंद दास जिला उपाध्यक्ष मधु दास मानिकपुरी ने भी सभा का संबोधन किया कार्यक्रम है प्रमुख रूप से मधु दास मानिकपुरी मिलू दास राम सिंह पटेल कुंवर सिंह नायक दयावती बिदेसिह कललो दयालु राम कारोम धनु राम कडियाम धनराज दास आनंद दास सुकृत दास मोहनदास दुर्गा मानिकपुरी लक्ष्मी मानिकपुरी कातिया मानिकपुरी धन्नू दास गौतम दास एवं मानिकपुरी परिवार के महिला पुरुष युवक यूवती बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
समापन