अभिषेक सिंह ठाकुर कांकेर- आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा गढ़ - लोहत्तर में दिनांक 26/02/2023 दिन - रविवार को पालीग्राम सोनादाई लोहत्तर में युवा प्रकोष्ठ का गढ़ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया , जहाँ सर्वप्रथम माँई दंतेश्वरी की सेवा अर्चना कर बैठक प्रारम्भ किया गया ।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं व्यवसाय एवं स्वरोजगार सम्बंधित जानकारी युवाओ के प्रेरणाश्रोत मार्गदर्शक आदरणीय सबल दीवान ने विभिन्न जानकारी दी और स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी भी युवाओ को दी जीवन में आगे बढ़ने के कठिन परिश्रम के साथ साथ दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है उसके पश्चात वर्तमान अध्यक्ष विकास राजु नायक ने सभी युवाओ को आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सबने समाज के लिए विकट परिस्थिति में काम किया और सबके सहयोग से ही विगत 05 वर्षो से हमारे गढ़ को एक नई पहचान मिल पाया है जिसका श्रेय आप सभी युवा साथियों को जाता है आप सभी ने हर मुश्किल परिस्थिति में भी समाज का हाँथ नहीं छोड़ा और जब भी समाज को आपकी आवश्यकता पड़ी आप सभी ने बधाई चढ़ कर हिस्सा लिया और हमें गढ़ का संचालन करने में सहयोग प्रदान किया जिसके लिए पुनः आप सभी को सहृदय धन्यवाद देते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सगा बिरादरों को निम्न जिम्मेदारी सौपा गया संरक्षक के रूप में पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक, पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर, पूर्व सहसचिव पुरुषोत्तम राना, सबल सिंह दीवान जी, गुरुदेवल दीवान जी को मनोनीत किया गया और युवा प्रकोष्ठ की बागडोर ऊर्जावान युवा साथी मन्नू राम दीवान सोनादई को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गांडा राम ठाकुर घमरे, भूपेंद्र पात्र राउरवाही,पदमा भोयर सराधूघमरे,प्रभा टोहलिया सोनादई, सचिव देवेंद्र टोहलिया भेलवापानी, सहसचिव संतोष राना सोनपाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर घमरे सह कोषाध्यक्ष आकाश देहारी आमागुहान, मिडिया प्रभारी कैलाश टोहलिया, गोविन्द दीवान, प्रकाश दीवान,दीपक देहारी, दीपक समरथ, शेखर टोहलिया और अजित नायक को सौंपी गयी पालीग्राम अध्यक्ष प्रत्येक पालीग्राम से मनोनीत किया गया, सभी नवनियुक्त पदाधिकारी साथियों को सभी युवाओ ने बधाई एवं शुभकामनायें दी बैठक में युवा प्रकोष्ठ के सगाजन नीरज दीवान, मोनू नायक, जयंत देहारी, हिरण धनेलीया, पूरन पात्र, उमाशंकर पात्र, शबरी टोहलिया, जलिता टोहलिया, चंद्रकला दीवान,सहित अधिक जनसंख्या में युवा साथी उपस्थित रहे | यह जानकारी मिडिया प्रभारी गोविन्द दीवान, अजित नायक,प्रकाश दीवान,दीपक देहारी, दीपक समरथ, शेखर टोहलिया ने दी |
Tags
समाज