हाहालददी चाहाचाड़ माइंस में परिवहन और मजदूरी कार्य शुरू करने की मांग, मांग पूरा नहीं होने पर 13 फरवरी को दुर्गुकोंदल के मुख्य चौक में किया जाएगा चक्का जाम

अभिषेक सिंह ठाकुर भानुप्रतापपुर- हाहालद्दी स्थित बजरंग माइंस में परिवहन व मजदूरी कार्य चालू कराने को लेकर दुर्गुकोंदल, चाहचाडड़ ट्रक परिवहन संघ ने भानुप्रतापपुर एसडीएम को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के नाम ज्ञापन सौंपकर माइंस चालू कराने की मांग किये हैं। 12 फरवरी तक अगर माइंस चालू नहीं किया जाता है तो परिवहन संघ द्वारा दुर्गुकोंदल मुख्य चौक में चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व माइंस प्रबंधक की होंगी।
श्री बजरंग आयरन ओर माइंस हाहालद्दी दुर्गुकोंदल को 2 फरवरी से अज्ञात कारणों से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यहां काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ ट्रक मालिकों के लिए भी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। और विगत 8 साल में पहली बार नहीं हुआ है हर 2 से 4 महीने में यह माइंस बंद चालू होते रहता है । जिससे आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। ट्रकों के समय पर किश्त अदा नहीं कर पा रहे हैं। फाइनेंस कंपनियों को खींचे जाने का डर भी हमेशा बना रहता है। कलेक्टर से मांग की है कि इसमें मजदूरी कार्य के साथ-साथ परिवहन कार्य शीघ्र प्रारंभ करें । ताकि ट्रक मालिकों और मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना न पड़े । भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को भी अवगत करा कर माइंस जल्द चालू करने की मांग किया गया था, लेकिन माइंस चालू नहीं किया गया है। इस दौरान हाहालददी चाहाचाड़ ट्रक परिवहन संघ दुर्गुकोंडल संघ के अध्यक्ष राम बघेल, सचिव घसिया राम सिन्हा, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत नाग, जगन्नाथ साहू, मनीष ठाकुर, परिवहन संघ के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post