अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव तुषार ठाकुर को कोंडागांव जिले का सह प्रभारी,छत्तीसगढ़ ST विभाग का प्रभारी और केशकाल विधानसभा का दिया गया स्वतंत्र प्रभार, तुषार ठाकुर ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, राष्ट्रीय महासचिव पूर्ण चंद पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव छ. ग प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी इकबाल सिंह ग्रेवाल व सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सरासर एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया, और बताया कि कोंडागांव जिस जिले में मुझे प्रभार मिला है, वह मेरा जन्म स्थान है, जहां मै अपने परिवारिक और सामाजिक दायित्व को हमेशा निभाता आया हूं, और आप सभी शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी दी गई दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के साथ-साथ देश युवाओं के नेता राहुल गांधी जी ने पूरे देश की यात्रा कर संप्रदायिक भावनाओं को जोड़ने का जो प्रयास किया है, निश्चित ही आने वाले लोक सभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा तुषार ठाकुर आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी है, संगठन ने यह देखते हुए आदिवासी प्रभार की जिम्मेदारी दी है, और तुषार ठाकुर प्रदेश के पहले आदिवासी युवा हैं जो युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में 2010 से अब तक के हुए 4 चुनाव में निर्वाचित होने में सफल हुए हैं !।
Tags
युवा कांग्रेस